सीकर शहर के गंदे पानी से नानी ग्राम पंचायत के लोग लंबे समय से परेशान रहे है और समय-समय पर इसके खिलाफ आवाज उठती रही है. हर बार प्रशासन ने आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया बल्कि समस्या समय के साथ बढती ही गई और पिछले कुछ समय से ये पानी NH-52 से होता हुआ भढाढर गाँव तक पहुँच गया.
NH-52 पर पानी भरने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ आने जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसी के खिलाफ एक विरोध सभा का आयोजन बुधवार, 13 अगस्त को किया गया.
इस विरोध सभा में गंदे पानी की समस्या से परेशान आसपास के गाँवों से सैंकड़ो लोगों ने भाग लिया और ये फैसला लिया गया की आज इस समस्या का कोई उचित समाधान होने के बाद ही सब लोग यहाँ से जायेंगे. अगर समाधान नहीं हुआ हो जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया जायेगा.
प्रशासन ने पुलिस जाब्ता पहले ही तैनात कर रखा था और वार्ता के तहसीलदार को मौके पर समझाइश के लिए भेजा गया लेकिन मंच से साफ़ कह दिया गया कि तहसीलदार से कोई बात नहीं होगी. RLP नेता विकास पचार ने तहसीलदार को वापिस जाने का कहते हुआ कहा कि बातचीत सिर्फ जिला कलेक्टर या फिर किसी सक्षम अधिकारी से ही होगी.
इसी बीच प्रदर्शनकर रहे कुछ युवाओं ने सीकर-सालासर सड़क को जाम कर दिया. तभी वहां सीकर ADM वार्ता के लिए आ पहुंचे और सड़क जाम खुलवाया गया. ADM व संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल के बीच करीब 1 घंटे से भी ज्यादा वार्ता हुई.
वार्ता के बाद ADM ने सभा में आकर कहा कि नवंबर में 2 एसटीपी स्टार्ट हो जायेंगी और तब तक इस 3 महीने के समय में भी प्रयास रहेगा कि गंदा पानी नानी बीहड़ में ही रोक लिया जाये उसे सड़क पर ना आने दिया जाये. ADM के इस आश्वासन के बाद सभा का समापन कर दिया गया.
0 comments